15-09-2018
प्रेसिडियम स्कूल के प्रांगण में कक्षा II के छात्रों ने हिन्दी दिवस को संगीत तथा अभिनय आदि कौशलों व गतिविधियों के माध्यम से समझा| 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था, तभी से 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिन्दी दिवस का उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण निर्मित करना, हिन्दी के प्रति अनुराग पैदा करना, हिन्दी की दशा के लिए जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है | इन गतिविधियों के माध्यम से हिंदी विषय को संगीत तथा अभिनय आदि कौशलों से जोड़ा गया जो उनके लिए नया अनुभव था |छात्रों ने वर्तमान समय में हिन्दी की महत्ता,आवश्यकता को जाना तथा समझा| छात्रों ने इस विशेष आयोजन के माध्यम से विश्व हिन्दी दिवस के बारे में तो जाना ही साथ ही कई नई विधाओं के विषय में भी ज्ञान अर्जित किया जो अवलोकनीय है |